हिट एंड रन मामला : सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी महाराष्‍ट्र सरकार

नयी दिल्ली / मुंबई : हिट एंड रन मामले में लगता है सलमान खान की मुसीबतें कम नहीं होगीं. कोर्ट से सलमान के बरी करने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करने जा रही है. हिट एंड रन केस मामले में अभी हाल में बाम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 3:01 PM

नयी दिल्ली / मुंबई : हिट एंड रन मामले में लगता है सलमान खान की मुसीबतें कम नहीं होगीं. कोर्ट से सलमान के बरी करने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करने जा रही है. हिट एंड रन केस मामले में अभी हाल में बाम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को सेशन कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से राहत प्रदान करते हुए 10 दिसंबर को उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था. हाई कोर्ट के मुताबिक सलमान के खिलाफ जो सबूत पेश किए गए और गवाह की पलटती बयानबाजी को आधार मानकर बरी कर दिया था. सेशन कोर्ट ने सलमान खान को इस मामले में सजा सुना दी थी.

लंबी लड़ाई के बाद सलमान खान और उनके फैन्स ने राहत की सांस ली थी. 2015 सलमान खान के लिए फिल्मों की कमाई और कोर्ट के फैसले पर गौर करें तो काफी लक्की साबित हुआ. लेकिन आलोचनाओं को झेलने के बाद सलमान खान को एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार कोर्ट में घसीटना चाह रही है. 13 साल के दद्दोजहद के बाद इस केस में सलमान ने राहत पायी थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था. कोर्ट ने पुलिस पर ठीक से जांच ना करने का आरोप भी लगाया था.

इतना ही नहीं कोर्ट ने पुलिस द्वारा जमा किए हुए सबूतों को नाकाफी मानते हुए कहा था कि पुलिस यह साबित करने में नाकाम रही है कि जो आरोप सलमान पर लगाए जा रहे हैं. वह सही हैं सबूतों के आधार पर.

Next Article

Exit mobile version