जेटली के समर्थन में उतरी शिवसेना
मुम्बई : शिवसेना ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर आलोचना की. दिल्ली क्रिकेट निकाय के अध्यक्ष रहने के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर वित्तीय अनियमितता करने के आरोपों को लेकर उन्होंने आलोचना की. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा गया है, ‘‘अब केजरीवाल ने जेटली के खिलाफ आरोप […]
मुम्बई : शिवसेना ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर आलोचना की. दिल्ली क्रिकेट निकाय के अध्यक्ष रहने के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर वित्तीय अनियमितता करने के आरोपों को लेकर उन्होंने आलोचना की.
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा गया है, ‘‘अब केजरीवाल ने जेटली के खिलाफ आरोप लगाए हैं जिन्होंने आरोपों को निराधार बताया है और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है जबकि केजरीवाल कहते हैं कि उनकी पार्टी को डराने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें जेटली सफल नहीं होंगे.’
सत्तारुढ गठबंधन के सहयोगी दल ने कहा, ‘‘मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना जेटली का अधिकार है. केजरीवाल जो चाहे कह सकते हैं, लोगों पर कीचड उछाल सकते हैं लेकिन जिस व्यक्ति का अपमान किया जा रहा है वह जवाब भी नहीं दे सकता. यह किस तरह की गुंडई है.’ आप नेता पर प्रहार करते हुए इसमें लिखा गया है, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने पहले नितिन गडकरी के खिलाफ आरोप लगाए जब वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
गडकरी ने जब केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया तो सभी आरोप गलत साबित हुए. उस वक्त गडकरी के दूसरी बार पार्टी अध्यक्ष की कमान मिलने की संभावना थी.’ शिवसेना ने कहा, ‘‘तब गडकरी के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के कारण वह बदनाम हुए और दूसरा कार्यकाल मिलने का उनका अवसर खत्म हो गया.
अगर वह दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष बने होते तो वह प्रधानमंत्री पद के कडे दावेदार होते.’ इसमें आरोप लगाया गया, ‘‘उस वक्त प्रकरण को पार्टी के अंदर से ही उकसावा देने वाले लोग थे.’ शिवसेना ने यह भी कहा कि संसद का पिछला सत्र विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ आरोपों को लेकर बाधित रहा और आरोप लगाया कि उनको बदनाम करने का प्रयास कर रहे लोग भी पार्टी के ही थे.