15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिसंबर से नई आटा दाल योजना, गेहूं 1 रुपये किलो

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने कहा है कि वह एक दिसंबर से नई ‘आटा दाल’ योजना की शुरआत करेगी जबकि वह लाभार्थियों को 1 रुपये किलो गेहूं और 20 रुपये किलो की दर से दलहनों का वितरण करेगी. इस बात का खुलासा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कल बताया कि इस योजना को दो […]

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने कहा है कि वह एक दिसंबर से नई ‘आटा दाल’ योजना की शुरआत करेगी जबकि वह लाभार्थियों को 1 रुपये किलो गेहूं और 20 रुपये किलो की दर से दलहनों का वितरण करेगी.

इस बात का खुलासा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कल बताया कि इस योजना को दो चरणों में लागू किया जायेगा. बीपीएल और एएवाई :अंत्योदय: राशन कार्ड धारकों सहित सभी मौजूदा लाभार्थी और नीले कार्ड धारक एक दिसंबर से इस योजना का लाभ पायेंगे.उन्होंने कहा कि ब्लू कार्डधारक लाभार्थियों की संख्या दोगुना कर 30 लाख परिवार करने को एक सर्वे जारी है.

उन्होंने कहा, समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण करने के लिए नये ब्लूकार्ड में उनको परिवार का मुखिया मनोनीत किया जायेगा.आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 60,000 रुपये से कम और ढाई एकड़ से कम जमीन और शहरी क्षेत्रों में सभी 100 गज के प्लॉटधारक नये नीले कार्ड पाने के पात्र होंगे. उन सभी को नई आटा दाल योजना का लाभ मिलेगा.उन्होंने कहा कि सालाना 60,000 रुपये से कम पेंशन पाने वाले पेंशनभोगी भी नीले राशन कार्ड पाने के पात्र होंगे.

उन्होंने कहा कि नई आटा दाल योजना के लिये फार्म की पुष्टि 16 से 30 दिसंबर तक होगी और उसके बाद 31 दिसंबर को पात्र लाभार्थियों की सूची अधिसूचित कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें