राहुल गांधी आज जयपुर में करेंगे सीधा संवाद

जयपुर : जयपुर में हुए कांग्रेस चिंतन शिविर में उपाध्यक्ष पद की बागडोर संभालने वाले राहुल गांधी आज जयपुर के बिड़ला सभागार में आठ सत्रों में ब्लॉक स्तर से लेकर लोकसभा एवं राज्य सभा स्तर तक के सदस्यों से सीधा संवाद कर राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

जयपुर : जयपुर में हुए कांग्रेस चिंतन शिविर में उपाध्यक्ष पद की बागडोर संभालने वाले राहुल गांधी आज जयपुर के बिड़ला सभागार में आठ सत्रों में ब्लॉक स्तर से लेकर लोकसभा एवं राज्य सभा स्तर तक के सदस्यों से सीधा संवाद कर राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार और संगठन की नब्ज टटोलेंगे.

राहुल आठ सत्रों के दौरान राज्य के 22 जिलों के पार्टी सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों, महामंत्री, ब्लॉक अध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारियों, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्षों, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्यों, शहरी निकाय अध्यक्ष और चुनाव में पराजित पार्टी उम्मीदवारों से मिलकर सरकार और संगठन के बारे में जानकारी लेंगे. वह कल बीकानेर में कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक जानकारी लेकर जयपुर लौटे हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कल बीकानेर में बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरु, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. शेष जिलों के कार्यकर्ताओं से वह आज जयपुर में मिलेंगे.

राहुल गांधी कल रात अपने पारिवारिक सदस्य पी एन काटजू के निवास पर गये. वहां कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने सहयोगियों के साथ मिर्जा इस्माइल रोड स्थित एक होटल में खाना खाया था.

इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बैठक स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर पार्टीजनों में उत्साह है और माहौल खुशनुमा है.

Next Article

Exit mobile version