19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चिदंबरम पर किया प्रहार

नयी दिल्ली: दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए तूफानी दौरे पर आए नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर जमकर प्रहार किया और कहा कि उन्होंने अपने ‘किताबी ज्ञान’ से देश को बर्बाद कर दिया है. चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक के […]

नयी दिल्ली: दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए तूफानी दौरे पर आए नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर जमकर प्रहार किया और कहा कि उन्होंने अपने ‘किताबी ज्ञान’ से देश को बर्बाद कर दिया है.

चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक कर कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह सिंह और चिदंबरम के ज्ञान एवं योग्यता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन अपनी प्रतिभा एवं योग्यता से दोनों नेताओं ने देश को बर्बाद कर दिया है.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘वे (सिंह और चिदंबरम) कहते हैं कि वे मोदी से अर्थशास्त्र नहीं सीखना चाहते लेकिन आपको :उन्हें: कम से कम नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी से तो सीख लेनी चाहिए. तब आप समझ गए होते कि कैसे देश चलाना है. दोनों अर्थशास्त्री नहीं समङो जाते लेकिन ये दोनों महान नेता देश की समस्याओं से परिचित थे.’’ इन दिनों मोदी और चिदंबरम के बीच बहस चल रही है.

मोदी ने कल जोधपुर में अपनी एक रैली में आरोप लगाया था कि चिदंबरम मानते हैं कि सोना खरीदने से महंगाई बढ़ती है. चिदंबरम ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार उन्हें ‘‘अर्थव्यवस्था का पहला सबक’’ सिखा रहे हैं, लेकिन उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के इस दावे को गलत बताया कि उन्होंने कभी सोना खरीदे जाने से मुद्रास्फीति बढ़ने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें