23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति आजाद ने अदालत जाने की धमकी दी

नयी दिल्‍ली :पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को आज पार्टी ने निलंबित कर दिया. निलंबन पर आजाद ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, कि मुझे पार्टी से निलंबित करना पार्टी के लिए दुर्भाग्‍य होगा. उन्‍होंने कहा, यह कौन सा लोकतंत्र है, बिना मौका दिये कार्रवाई की गयी. ये आईएसआईएस की बात […]

नयी दिल्‍ली :पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को आज पार्टी ने निलंबित कर दिया. निलंबन पर आजाद ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, कि मुझे पार्टी से निलंबित करना पार्टी के लिए दुर्भाग्‍य होगा. उन्‍होंने कहा, यह कौन सा लोकतंत्र है, बिना मौका दिये कार्रवाई की गयी. ये आईएसआईएस की बात है क्‍या.

आजाद ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्‍तक्षेप करने का अनुरोध किया है. उन्‍होंने कहा, प्रधानमंत्री हस्‍तक्षेप करें और फैसला करें. कीर्ति आजाद ने धमकी देते हुए कहा, अब तो अदालत ही जाना पड़ेगा, पीआईएल करना पड़ेगा. अब बात यहां तक पहुंची है तो हम कानून का ही रास्‍ता लेंगे.

मैं तो 9 सालों से बोल रहा हूं, लेकिन पार्टी ने नहीं सुनी. आज जो परिस्थिति बनी है उसके लिए पार्टी खुद जिम्‍मेदार है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया की सस्‍पेंड हो गये या किसी को पार्टी से निकालो या अरुण जेटली चोर हैं. मैं तो केवल यह कहा कि उनके कार्यकाल में डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार हुई. 10 साल से पार्टी ने मुझे प्रताडित किया. सच्‍चाई की बात करने वाले को पार्टी अगर पार्टी निलंबित करती है तो यह उसके लिए दुर्भाग्‍य की बात होगी. कीर्ति ने कहा अब तो मजे देखिए, आगे-आगे क्‍या होता है.

आजाद ने कहा, मैंने कोई भी पार्टी विरोधी काम नहीं किया, मैं तो भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बोल रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. पीएम बोले थे न खाऊंगा और न खाने दूंगा.आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम करने के सवाल पर आजाद ने कहा, आम आदमी पार्टी तो कल की पार्टी है, मैं कई सालों से डीडीसीए मामले पर बोल रहा हूं. उन्‍होंने कहा, पार्टी ने 9 सालों से मेरी नहीं सुनी है.
गौरतलब हो कि भाजपा सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली किक्रेट निकाय डीडीसीए में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर सार्वजनिक रुप से निशाना साधने के लिए आज निलंबित कर दिया.
भाजपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी उनकी गतिविधियों के लिए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है.’ पार्टी ने कहा कि आजाद को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे उनके ‘‘पार्टी विरोधी व्यवहार’ की वजह बताने को कहा गया है. पार्टी ने कहा कि उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई उनके जवाब पर निर्भर करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें