कीर्ति आजाद ने अदालत जाने की धमकी दी
नयी दिल्ली :पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को आज पार्टी ने निलंबित कर दिया. निलंबन पर आजाद ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, कि मुझे पार्टी से निलंबित करना पार्टी के लिए दुर्भाग्य होगा. उन्होंने कहा, यह कौन सा लोकतंत्र है, बिना मौका दिये कार्रवाई की गयी. ये आईएसआईएस की बात […]
नयी दिल्ली :पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को आज पार्टी ने निलंबित कर दिया. निलंबन पर आजाद ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, कि मुझे पार्टी से निलंबित करना पार्टी के लिए दुर्भाग्य होगा. उन्होंने कहा, यह कौन सा लोकतंत्र है, बिना मौका दिये कार्रवाई की गयी. ये आईएसआईएस की बात है क्या.
आजाद ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें और फैसला करें. कीर्ति आजाद ने धमकी देते हुए कहा, अब तो अदालत ही जाना पड़ेगा, पीआईएल करना पड़ेगा. अब बात यहां तक पहुंची है तो हम कानून का ही रास्ता लेंगे.
मैं तो 9 सालों से बोल रहा हूं, लेकिन पार्टी ने नहीं सुनी. आज जो परिस्थिति बनी है उसके लिए पार्टी खुद जिम्मेदार है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया की सस्पेंड हो गये या किसी को पार्टी से निकालो या अरुण जेटली चोर हैं. मैं तो केवल यह कहा कि उनके कार्यकाल में डीडीसीए में भ्रष्टाचार हुई. 10 साल से पार्टी ने मुझे प्रताडित किया. सच्चाई की बात करने वाले को पार्टी अगर पार्टी निलंबित करती है तो यह उसके लिए दुर्भाग्य की बात होगी. कीर्ति ने कहा अब तो मजे देखिए, आगे-आगे क्या होता है.