रेलवे ने तत्काल टिकट के दाम बढ़ाये, AC सफर महंगा
नयी दिल्ली : रेलवे ने तत्काल टिकट में बढोत्तरी कर दी है. 24 दिसंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू होगी. रेलवे ने अलग अलग क्लास में लगभग 10 से लेकर 30 प्रतिशत की बढोत्तरी की है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय श्रेणी में न्यूनतम और सबसे ज्यादा तत्काल शुल्क 10 और 15 रुपये […]
नयी दिल्ली : रेलवे ने तत्काल टिकट में बढोत्तरी कर दी है. 24 दिसंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू होगी. रेलवे ने अलग अलग क्लास में लगभग 10 से लेकर 30 प्रतिशत की बढोत्तरी की है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय श्रेणी में न्यूनतम और सबसे ज्यादा तत्काल शुल्क 10 और 15 रुपये ही बना रहेगा.
स्लीपर श्रेणी में न्यूनतम अधिकतम तत्काल प्रभार 90 एवं 175 रुपये की बजाय 100 और 200 रुपये तथा वातानुकूलित कुर्सीयान में 100 एवं रुपये की बजाय 125 और 225 रुपये किया गया है. वातानुकूलित 3 टियर में न्यूनतम एवं अधिकतम तत्काल प्रभार 250 और 350 रुपये की बजाय 300 और 400 रुपये, वातानुकूलित 2 टियर एवं एक्जीक्यूटिव श्रेणियों में यह राशि 300 और 400 रुपये की बजाय 400 और 500 रुपये कर दिया गया है.
कम दूरी के सफर में स्लीपर श्रेणी के लिए 500 किलोमीटर,एसी चेयरकार के लिए 250 किलोमीटर, एसी 3 टियर एवं एसी 2 टियर के लिए 500 किलोमीटर तथा एक्जीक्यूटिव श्रेणी के लिए 250 किलोमीटर है. इससे पहले यह शुल्क न्यूनतम 300 रुपए और अधिकतम 400 रुपए था .
जहां पहले एक्टिक्युटिव क्लास के लिए न्यूनतम तत्काल शुल्क 300 रुपए और अधिकतम तत्काल शुल्क 400 रुपए था, अब उसे बढ़ाकर न्यूनतम 400 रुपए और अधिकतम 500 रुपए कर दिया गया है. बढ़ी हुई कीमतों से आम लोगों के लिए एक बार फिर परेशानी खड़ी हो गयी है. तत्काल टिकट के लिए यात्री पहले ही परेशान है ऐसे में बढ़ी हुई कीमतों का असर भी पड़ेगा