कीर्ति आजाद के बाद अगला निशाना शत्रुघ्न
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार रात कहा कि भाजपा से कीर्ति आजाद का निलंबन भ्रष्टाचार को उजागर करने का नतीजा है और उसके जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षा मिली हुई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा से कीर्ति आजाद का निलंबन […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार रात कहा कि भाजपा से कीर्ति आजाद का निलंबन भ्रष्टाचार को उजागर करने का नतीजा है और उसके जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षा मिली हुई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा से कीर्ति आजाद का निलंबन उस भ्रष्टाचार को उजागर करने का नतीजा है जिसने भाजपा को जकडा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे भाजपा के काम करने का तरीका जाहिर होता है.
सुरजेवाला ने कहा ‘‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के काम करने के तरीके का एक और उदाहरण है.’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पार्टी के भ्रष्ट नेताओं को प्रधानमंत्री से सुरक्षा मिली हुई है. उन्होंने कहा ‘‘जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, वह चाहे डीडीसीए घोटाले को लेकर अरुण जेटली हों, ललित मोदी मामले को लेकर सुषमा स्वराज हों या इस मामले और खनन घोटाले को लेकर वसुंधरा राजे हों, डीएमएटी और व्यापमं घोटाले को लेकर शिवराज सिंह चौहान हों या फिर पीडीएस घोटाले को लेकर रमण सिंह हों, इन सबको प्रधानमंत्री से छूट मिली हुई है और भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने वालों को निलंबित किया जाता है.’ सुरजेवाला ने पूछा ‘‘क्या सार्वजनिक जीवन में ऐसी शुचिता और जवाबदेही होती है?’ भाजपा पर इस मुद्दे को कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या अगला निशाना शत्रुघ्न सिन्हा होंगे.
उन्होंने कहा ‘‘कीर्ति आजाद को भाजपा ने निलंबित कर दिया. उनका अपराध ? डीडीसीए में भ्रष्टाचार को तथ्यों सहित उजागर करना.’ ट्विटर पर उन्होंने कहा ‘‘क्या भाजपा में उन सभी नेताओं का यही हश्र होगा जो भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं. पहले राम जेटमलानी और अब कीर्ति आजाद. क्या अगला नंबर शत्रुघ्न सिन्हा का….?’ कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने ट्वीट किया ‘‘भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली बात कहां है. प्रधानमंत्री मोदी आरोपियों को बचा रहे हैं … पहले व्यापमं, फिर ललित मोदी फिर पीडीएस घोटाला और अब डीडीसीए घोटाला….कीर्ति आजाद.’