16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odd-Even Formula : बोले केजरीवाल, मुझे छोड़ सभी VVIP को मिलेगी छूट

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की राजधानी के लिए ऑड-इवेन योजना का खाका आज पेश किया जो राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी से लागू होगा. प्रेस कांन्फ्रेंस करके केजरीवाल ने यह खाका सबके सामने रखा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक बडी समस्या है. बुधवार को पूरे साल का सबसे प्रदूषित […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की राजधानी के लिए ऑड-इवेन योजना का खाका आज पेश किया जो राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी से लागू होगा. प्रेस कांन्फ्रेंस करके केजरीवाल ने यह खाका सबके सामने रखा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक बडी समस्या है. बुधवार को पूरे साल का सबसे प्रदूषित दिन रिकार्ड किया गया. यह चिंता की बात है. सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती है.प्रदूषण रोकने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्‍यकता है. हमने प्रदूषण को नियंत्रत्रित करने के लिए एक कदम उठाया है और उम्मीद करता हूं कि इससे देश और दिल्ली को फायदा होगा.

केजरीवाल ने कहा कि यह शुरुआत में प्रायोगिक स्तर पर 1 से 15 जनवरी तक लागू किया जाएगा. यदि इससे फायदा मिला तो इसे आगे बढाया जाएगा.खास बात यह है कि केजरीवाल ने खुद को नियम के दायरे में रखा है.

किसको मिलेगी छूट

ऑड-इवेन फॉर्मूले के तहत राष्‍ट्रपति ,उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री ,केंद्रीय मंत्री ,चीफ जस्टीस, हाई कोर्ट के जस्टीस, गर्वनर,एलजी, राज्य के मुख्‍यमंत्री, एम्बुलेंस, स्कूल बस, सेना की गाड़ी ,एसपीजी ,सीएनजी ,जेल की गाडी, दमकल की गाड़ी ,महिला वाहन चालक,सीएनजी की गाडी जैसे वाहन नहीं आयेंगे. यह नियम रविवार को छोड़कर सभी दिन लागू होगा. नियम सुबह आठ बजे से शाम के आठ बजे तक लागू होंगे. यदि कोई इस नियम को तोड़ता है तो उससे 2000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.

फिलहाल केवल कार पर लागू

केजरीवाल ने कहा कि ऑड-इवेन फार्मूला फिलहाल केवल कार पर लागू होगा. यदि यह फार्मूला कार पर लागू करने में परेशानी नहीं हुई तो इसे दो पहिया वाहनों पर भी लागू किया जाएगा. लोगों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए हमने 10 हजार ऑटो को पहले ही परमिट दे दी है. दिल्ली सरकार की ओर से पूछो एप चालू किया गया है जिससे आप ऑटो अपने घर पर मंगवा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि मैं जानता हूं कि इससे जनता को थोड़ी परेशानी होगी लेकिन इस नियम से हमें अच्छी हवा भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ट्रैफिक पुलिस का सहयोग हमें इसमें मिलेगा.

चलायी जाएंगी 6 हजार अतिरिक्त बसें

केजरीवाल सरकार ने दावा किया है कि ऑड-इवन फॉर्मूले को लागू करते हुए 1 से 15 जनवरी के बीच राजधानी की सड़कों पर 6 हजार अतिरिक्त बसें चलायी जाएंगी जिससे लोगों की परेशानी थोड़ी कम होगी. केजरीवाल ने बताया कि 30 दिसंबर को दिल्ली के सभी स्कूलों में इस संबंध में शपथ दिलायी जाएगी जिससे फायदा मिलेगा. बच्चे अपने अभिभावक को इस संबंध में नियम की जानकारी देंगे. केजरीवाल ने जनता से अपील की कि यदि कोई नियम तोड़ता है तो उसे आप टोकें. यदि आप उसे टोकेंगे तो इससे उसे शर्म आएगी और वह नियम का पालन करेगा. केजरीवाल ने कहा कि नियम के तहत दिल्ली एनसीआर के वाहन भी आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें