सांसदों की सैलरी होगी डबल!

नयी दिल्ली : दिल्ली में विधायकों की सैलरी डबल होने के बाद अब सांसदों की चांदी होने वाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार सांसदों से सैलरी दोगुनी करने की तैयारी कर रही है. सरकार सांसदों के वेतन और भत्तों को दोगुना कर सकती है. खबर है कि इस संबंध में एक प्रस्ताव वित्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:03 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में विधायकों की सैलरी डबल होने के बाद अब सांसदों की चांदी होने वाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार सांसदों से सैलरी दोगुनी करने की तैयारी कर रही है. सरकार सांसदों के वेतन और भत्तों को दोगुना कर सकती है. खबर है कि इस संबंध में एक प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है. यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो सांसदों को हर महीने 2 लाख 80 हजार रुपये वेतन मिलेगा.

मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव की माने तो सांसदों को मिलने वाले वेतन को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी जाएगी जबकि निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 90 हजार हो जाएगी. प्रस्ताव में सांसदों की मूल पेंशन 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार भी करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा पांच साल से ज्यादा समय तक सांसद रहने वाले सांसदों को पेंशन के तौर पर और अधिक वेतन मुहैया कराने की बात भी इस प्रस्ताव में कही गयी है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को पास कर सकता है. इससे पहले वित्त मंत्री पिछले बजट में लोकसभा सांसदों की यात्रा के लिए 295.25 करोड़ और राज्यसभा सांसदों के लिए 121.96 करोड़ रुपये की मंजूरी दे चुके हैं. आपको बता दें कि मंत्रालय बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली संयुक्त समिति के प्रस्ताव को नकार चुका है जिसके तहत सांसदों के लिए आवास ऋण, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष अतिथि गृह और हाउसिंग सोसायटी में छूट जैसे प्रस्ताव शामिल थे.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने विधानसभा में विधायकों के वेतनवृद्धि का विधेयक पास कर दिया है. बिल के पास होते ही विधायकों की सैलरी में 400 फीसदी का इजाफा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version