दाउद के उत्ताधिकार पर निगाह, शकील या अनीस?

मुंबई : दाे दिन बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का जन्मदिन है. शनिवार को दाउद 60 साल को हो जायेगा, जिसे आम तौर पर रिटायरमेंट की उम्र माना जाता है. खबर है कि इस दिन दाउद भी अपने गैंग के नेतृत्व में बदलाव कर सकता है. मंबई के अखबार मुंबई मिरर की खबर पर यकीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:32 AM

मुंबई : दाे दिन बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का जन्मदिन है. शनिवार को दाउद 60 साल को हो जायेगा, जिसे आम तौर पर रिटायरमेंट की उम्र माना जाता है. खबर है कि इस दिन दाउद भी अपने गैंग के नेतृत्व में बदलाव कर सकता है. मंबई के अखबार मुंबई मिरर की खबर पर यकीन करेंतोअपने 60 वे जन्मदिन परवह गैंग के नये बॉस की घोषणा कर सकता है.नये बॉस की दौड़ में उसका खास छोटा शकील व भाई अनीस इब्राहिम दोनों शामिल हैं.दाउद अपने सबसे भरोसेमंद छोटा शकील को गैंग का नया बॉस घोषित कर सकता है. छोटा शकील ही वह शख्स है जो सबसे सक्रिय रूप से डी कंपनी का ऑपरेशन देखता रहा है और वक्त बेवक्त पर मीडिया से भी रूबरू होता रहा है.

दाउद इब्राहिम का दुनिया भर में लगभग 10 बिलियनडॉलर का ड्रग, सट्टा, हवाला व हथियारों का कारोबार है. दाउद अभी पाकिस्तान के कराची को अपना ठिकाना बनाये हुए है और वह वहां कड़ी सुरक्षा में रहता है. उसके जन्मदिन के आयोजन की तैयारियां भी चल रही हैं और सबकुछ गोपनीय है. जन्मदिन का आयोजन कहां होगा इसकी सूचना गोपनीय रखी गयी है.
कहा जा रहा है कि अब स्वास्थ्य कारणाें से वह दिन प्रतिदिन का गैंग का काम नहीं देखना चाहता है, इसलिए वह कोई उत्तराधिकारी चुनना चाहता है.

हालांकि उत्तराधिकार की दौड़ में एक दूसरा नाम उसके भाई अनीस का भी आता है और वह भी डॉनके डे टू डे का काम देखता है. छोटा शकील व अनीस दोनों का गैंग में दबदबा है.कहा यह भी जा रहा है कि डाॅन अपने इन दोनों खास के बीच कोई टकराव न हो इसके लिए भी फार्मूला तलाश चुका है. जिसके तहत छोटा शकील गैंग के सीइओ के रूप में काम देखता रह सकता है और औपचारिक रूप से अनीस को बॉस घोषित कर दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version