ममता के काफिले की वजह से फंसी रही मरीज
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले के मद्देनजर पुलिस ने एक एंबुलेंस को काफी देर तक रोके रखा. इस एंबुलेंस में एक मरीज बैठी थीऔर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. महिला के परिजनोंकेमुताबिक उन्होंने पुलिस से एंबुलेंस को जाने की इजाजत देने की काफी मिन्नतें कीं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी. बाद में […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले के मद्देनजर पुलिस ने एक एंबुलेंस को काफी देर तक रोके रखा. इस एंबुलेंस में एक मरीज बैठी थीऔर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. महिला के परिजनोंकेमुताबिक उन्होंने पुलिस से एंबुलेंस को जाने की इजाजत देने की काफी मिन्नतें कीं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी. बाद में एक वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति मिलने के बाद एंबुलेंस कोवहांसे जाने दिया गया. इसके बाद गंभीर हालत में मरीज को अस्पताल में भरती कराया गया है.
सुरक्षा में तैनात पुलिस सेजबपरिजनों ने कहा कि उनके मरीज की हालत काफीगंभीर है तो एक पुलिस ने महिला की नब्ज जांची और कहा कि उन्हेंमुख्यमंत्री के जाने तक इंतजार करना होगा. एंबुलेंस को जाने की इजाजत न दिए जाने पर जब परिजन नाराज हो गए तबवरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें जाने की इजाजत दी गयी. मेहरजान बेगम (50) को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया.
दरअसल, सीएम ममता बनर्जी दीघा से कोलकाता वापस लौट रही थीं, लेकिन पुलिस को यह स्पष्ट नहीं था कि सीएम सड़क मार्ग से आएंगी या हवाई सफर के जरिए. अतंत: मुख्यमंत्री हवाई सफर के जरिए वापस आईं. परिजनोंकेमुताबिक मरीज को उन्हें एसएसकेएम अस्पताल पहुंचने में 20 मिनट का वक्त लगता है. उधर, डॉक्टरों के मुताबिक मरीज का कंप्लीट हार्ट ब्लॉकेज हुआ था लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.