14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने 60 वें जन्मदिन पर बड़ा खुलासा करेगा दाऊद इब्राहिम

नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम. भारत का दुश्मन नंबर वन. 1993 के ना मिटने वाले जख्म देने वाला अपराधी. खबर आ रही है बदनाम विरासत की खतरनाक साजिश रचने वाला डॉन 26 दिसंबर को 60 साल का होने वाला है. डॉन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के मूड में है. खबर यह भी है […]

नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम. भारत का दुश्मन नंबर वन. 1993 के ना मिटने वाले जख्म देने वाला अपराधी. खबर आ रही है बदनाम विरासत की खतरनाक साजिश रचने वाला डॉन 26 दिसंबर को 60 साल का होने वाला है. डॉन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के मूड में है. खबर यह भी है कि पाकिस्तान में तैयारियां जोरों पर हैं. आखिर पाकिस्तान की पनाह में अपनी बाकी जिंदगी को परवरिश के अंजाम तक पहुंचाने में लगा डॉन जन्मदिन तो वही मनाएगा.

पाकिस्तान में उसके जन्मदिन के जश्न की तैयारियां जारी हैं. उसके गुर्गे छोटा शकील और अनीस इब्राहिम डॉन के लिए जन्मदिन की तैयारियों में जुट गए हैं. खबर यह भी है कि डॉन का जन्मदिन सादगी से मनाया जाएगा लेकिन पार्टी तो आखिर पार्टी होती है.भारतीय खुफिया विभाग के अधिकारी और एजेंसियां डॉन के जन्मदिन की गतिविधियों पर वको दृष्टि लाए हुए है. पार्टी की तैयारियों की बात तब खुली जब छोटा शकील ने दुबई में एक व्यक्ति को डॉन के जन्मदिन का न्योता दिया. खुफिया सूत्रों की माने तो मुबंई के कई ऐसे लोग हैं जो डॉन की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने को उतावले तो हैं ही उन्हें बुलाया भी जाएगा. पाकिस्तान के कराची में डॉन का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है.

पाकिस्तान के लिए किसी खास मेहमान की हैसियत रखने वाले दाऊद इब्राहिम के जन्मदिन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के एजेंटों के अलावा उस देश के बड़े राजनेता और क्रिकेटर जन्मदिन में शामिल होंगे. खबर के मुताबिक पाकिस्तान के मशहूर होटल मैरियट या फिर रमाडा होटल में डॉन के जन्मदिन का केट काटा जाएगा. हमेशा की तरह अब भी पाकिस्तान कहता है कि डॉन उसके देश में नहीं हैं लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान में डॉन के होने की पुख्ता जानकारी उनके पास है.

थाईलैंड के बैंकॉक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के नासिर खान को उसकी मौजूदगी और उसके कारोबार के बारे में बता चुके हैं. और अब डॉन के पाकिस्तान में जन्मदिन मनाने से साफ स्पष्ट है कि दाऊद इब्राहिम आज भी पाकिस्तान में बैठा हुआ है और अपने जन्मदिन की तैयारियां जोरों शोरों से कर रहा है. गौरतलब हो कि 1993 के बम बलास्ट से पहले डॉन के जन्मदिन में मुंबई के कई मशहूर फिल्मी सितारे और पार्श्वगायक उसकी पार्टी में शिरकत कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें