अब जेटली के बचाव में उतरे शरद पवार कहा, जेटली नहीं कर सकते घोटाला
नयी दिल्ली : डीडीसीए ( दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन)में हुए कथित घोटाले के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के बचाव में अब एनसीपी नेता शरद पवार भी आ गये हैं. जेटली के समर्थन में पहले ही कई भारतीय क्रिकेटर सामने आ चुके हैं. अब शरद पवार भी खुलकर जेटली के समर्थन में खड़े हैं. […]
नयी दिल्ली : डीडीसीए ( दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन)में हुए कथित घोटाले के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के बचाव में अब एनसीपी नेता शरद पवार भी आ गये हैं. जेटली के समर्थन में पहले ही कई भारतीय क्रिकेटर सामने आ चुके हैं. अब शरद पवार भी खुलकर जेटली के समर्थन में खड़े हैं. एक सामाचार पत्र के कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा, डीडीसीए अनियमितताओं का शिकार है. इस मुद्दे को लेकर कीर्ति आजाद कब से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
शरद पवार ने कहा कि पैसे खर्च ना करके क्रिकेट देखने की प्रवृति डीडीसीए के कुल लोगों में है और कई लोग इसकी अनियमितताओं के लिए भी जिम्मेदार हैं, लेकिन इसमें अरुण जेटली का कोई दोष नहीं है. अरुण जेटली इस तरह का घोटाला नहीं कर सकते. वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद मीडिया और संसद दोनों जगहों पर सफाई दे चुके हैं. उन्होंने इस मामले में अपनी संलिप्ता से साफ इनकार कर दिया है.
अब यह मामला और गंभीर होता दिख रहा है. सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से यह कहकर निलंबित कर दिया कि कीर्ति पार्टी विरोधी कार्रवाई कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. अब इस मामले पर मार्गदर्शक मंडल भी अपनी एक अलग राय बना रहा है. कीर्ति ने मार्गदर्शक मंडल के सामने पूरी सफाई रखी है.