जेटली को मिला ”बाबा” का साथ
नयी दिल्ली : डीडीसीए मामले पर चौतरफा आरोपों की मार झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली को योग योग गुरु बाबा रामदेव का साथ मिला है. बाबा रामदेव ने जेटली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, अरुण जेटली जी राजनीतिक,आर्थिक,चारित्रिक दृष्टि से प्रमाणिक, निष्कलंक व्यक्तित्व हैं. रामदेव ने कहा, जेटली जी बेदाग व्यक्तित्व वाले […]
नयी दिल्ली : डीडीसीए मामले पर चौतरफा आरोपों की मार झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली को योग योग गुरु बाबा रामदेव का साथ मिला है. बाबा रामदेव ने जेटली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, अरुण जेटली जी राजनीतिक,आर्थिक,चारित्रिक दृष्टि से प्रमाणिक, निष्कलंक व्यक्तित्व हैं. रामदेव ने कहा, जेटली जी बेदाग व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं. उनके उपर राजनीतिक,आर्थिक रूप से आरोप लगाना गलत है.
इधर डीडीसीए में हुए कथित घोटाले के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के बचाव में अब एनसीपी नेता शरद पवार भी आ गये हैं. जेटली के समर्थन में पहले ही कई भारतीय क्रिकेटर सामने आ चुके हैं. अब शरद पवार भी खुलकर जेटली के समर्थन में खड़े हैं. एक सामाचार पत्र के कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा, डीडीसीए अनियमितताओं का शिकार है. इस मुद्दे को लेकर कीर्ति आजाद कब से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
शरद पवार ने कहा कि पैसे खर्च ना करके क्रिकेट देखने की प्रवृति डीडीसीए के कुल लोगों में है और कई लोग इसकी अनियमितताओं के लिए भी जिम्मेदार हैं, लेकिन इसमें अरुण जेटली का कोई दोष नहीं है. अरुण जेटली इस तरह का घोटाला नहीं कर सकते.
गौरतलब हो कि डीडीसीए घोटाले को लेकर जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. आरोप भाजपा के सांसद कीर्ति आजाद ने लगाया है. कीर्ति आजाद के बाद अब इस मामले में आम आदमी पार्टी भी कूद गयी है और खुल कर जेटली के खिलाफ हमला बोली जा रही है. भाजपा ने जहां कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबित कर दिया है वहीं जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है.