जानिए, कौन करता है पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैंडल ?

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ट्विटर अकाउंट खुद ही हैंडल करते हैं. इस बात का खुलासा RTI के माध्यम से हुआ है. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री अपना फेसबुक व ट्विटर अकाउंट खुद हैंडल करते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में एक आरटीआई फाइल किया गया था. इसमें बताया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:12 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ट्विटर अकाउंट खुद ही हैंडल करते हैं. इस बात का खुलासा RTI के माध्यम से हुआ है. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री अपना फेसबुक व ट्विटर अकाउंट खुद हैंडल करते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में एक आरटीआई फाइल किया गया था. इसमें बताया गया है कि @PMOIndia नाम से बने हैंडल को प्रधानमंत्री का ऑफिस मैनेज करता है, लेकिन @narendramodi नाम से बने अकाउंट को खुद मोदी मैनेज करते हैं. @PMOIndia के फॉलोअर की संख्या 9 मिलियन है. RTI के जवाब में यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री के पास कोई स्मार्टफोन नहीं है. हालांकि प्रधानमंत्री आइफोन का इस्‍तेमाल करते हैं.
इंटरनेट स्पीड
एक अन्य सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इंटरनेट स्पीड के बारे में बताया गया. पीएम मोदी के कार्यालय का इंटरनेट स्पीड 34 एमबीपीएस है.

Next Article

Exit mobile version