नयी दिल्ली : भाजपा के बागी सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद अपने निलंबन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. उनसे डीडीसीए मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है. इधर खबर है कि कीर्ति आजाद प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगने वाले हैं. कीर्ति ने कहा, मैं शुक्रवार को प्रधानमंत्री ऑफिस फोन करूंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगूंगा.
I will ring up PMO tomorrow to seek an appointment with PM Narendra Modi: Suspended BJP MP Kirti Azad pic.twitter.com/XCFvinj8ZY
— ANI (@ANI) December 24, 2015
आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह पार्टी से उन्हें निलंबित किए जाने के मामले में दखल दें. आजाद ने यह भी कहा कि वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में हुई कथित अनियमितता के मामले की जांच अदालत की निगरानी में कराने की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह डीडीसीए मुद्दे पर जल्द ही व्यक्तिगत तौर पर एक जनहित याचिका दायर करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि इससे लोग ‘‘मुश्किल में पड़ जाएंगे.’