ओडिशा में सीमा सुरक्षा बल के तीन नये शिविर स्थापित
मलकानगिरी : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए कालीमेला इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन नए शिविर स्थापित किए गए हैं. मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि बीएसएफ ने इलाके के भेंजगवाड़ा, गुम्फाकोंडा और चिंतलवाड़ा में कल तीन नए शिविर स्थापित किए. […]
मलकानगिरी : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए कालीमेला इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन नए शिविर स्थापित किए गए हैं.
मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि बीएसएफ ने इलाके के भेंजगवाड़ा, गुम्फाकोंडा और चिंतलवाड़ा में कल तीन नए शिविर स्थापित किए. इसके साथ ही जिले में बीएसएफ के शिविरों की कुल संख्या बढकर 23 हो गयी है.
उन्होंने कालीमेला इलाके को माओवादियों का एक गढ बताते हुए कहा कि ये नए शिविर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
इस महीने की शुरुआत में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रकाश मिश्रा ने मलकानगिरी की यात्रा की थी. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का जायजा लिया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली समग्र इलाके में पूरी तरह कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं. इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जवानों की संख्या बढाने की अत्यंत आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में घने जंगल और पहाडि़यां हैं इसलिए इस इलाके में सुरक्षा जवानों की अधिक संख्या नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में बहुत सहायक सिद्ध होगी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए बीएसएफ के प्रत्येक नये शिविर पर करीब 100 जवान तैनात किये जायेंगे.