नयी दिल्ली : अपने सहकर्मी से यौन शोषण के आरोपी तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सुर्खियों के मामले में मात दे दी.टीवी चैनलों की सुर्खियों में बने रहने वाले मोदी को भी तेजपाल के आगे चित्त होना पड़ गया. शनिवार को कुछ ऐसा ही माहौल था. एक ओर दिल्ली में मोदी अपनी तीन रैलियों में हुंकार रहे थे, तो दूसरी ओर गोवा कोर्ट में तेजपाल मामले में जमानत याचिका पर बहस हो रही थी. आलम यह था की टीवी चैनल मोदी को न दिखा कर तेजपाल पर ही फोकस किये हुए थे.
आमतौर पर न्यूज चैनल नरेंद्र मोदी की रैली को लाइव करते आये हैं, बल्कि मोदी के भाषणों को बार-बार दिखाते रहते हैं. लेकिन कल इसके उलट हालात नजर आये. सुबह से ही सभी न्यूज चैनल अपनी-अपनी ओवी वैन लेकर गोवा कोर्ट के बाहर जमे हुए थे. उनमें तेजपाल से संबंधित हरेक आपडेट को दिखाने की होड़ लग गयी थी.