विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी पीड़ित बंधेंगे विवाह सूत्र में

चंद्रपुर : विश्व एड्स दिवस पर आज यहां एक समारोह में एचआईवी पीड़ित एक पुरुष और एक महिला शादी के बंधन में बंधेंगे. यह शादी पुणे आधारित गैर सरकारी संगठन नेटवर्क ऑफ महाराष्ट्र बाइ पीपुल लिविंग विद एचआईवी पॉजीटिव (एनएमपी प्लस) द्वारा चंद्रपुर यातायात पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित कराई गई है. यातायात पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 12:31 PM

चंद्रपुर : विश्व एड्स दिवस पर आज यहां एक समारोह में एचआईवी पीड़ित एक पुरुष और एक महिला शादी के बंधन में बंधेंगे. यह शादी पुणे आधारित गैर सरकारी संगठन नेटवर्क ऑफ महाराष्ट्र बाइ पीपुल लिविंग विद एचआईवी पॉजीटिव (एनएमपी प्लस) द्वारा चंद्रपुर यातायात पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित कराई गई है.

यातायात पुलिस विभाग का कहना है कि उसे इस काम की प्रेरणा महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस प्रमुख दिवंगत हेमंत करकरे से मिली थी, जो 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए थे. शहर के यातायात विभाग के मुखिया इंस्पेटक्र पुंडलीक सपकाले ने संवाददाताओं को बताया कि यह कार्यक्रम करकरे की स्मृति में किया जा रहा है जिन्होंने चंद्रपुर में अपने कार्यकाल के दौरान एचआईवी जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की थी. सपकाले ने कहा कि करकरे से उन्हें भी प्रेरणा मिली और वह इस दायित्व से जुड़ गए. करकरे 1990 के दशक में चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक थे. सपकाले ने कहा, उन्होंने (करकरे) मुझे प्रेरित किया. एनएमपी प्लस के संयोजक विजय भेंडे ने कहा कि संगठन अब तक एचआईवी ग्रस्त आठ युगलों की शादी करा चुका है.

Next Article

Exit mobile version