कोबरापोस्ट खुलासा
मुंबई : बड़ी संख्या में बैंकों द्वारा अपने ग्राहक को जानिये (केवाईसी) नियमों के उल्लंघन के कथित आरोपों के बीच सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक नियमों का पालन नहीं करने वाले रिणदाताओं पर जुर्माना राशि बढ़ाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं.
बैंकिंग सचिव राजीव टकरु ने आज यहां एलआईसी निदेशक मंडल की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी तक कानून के अंतर्गत अधिकतम जुर्माना एक करोड़ रुपये का है. जुर्माने की सीमा बढ़ाने पर सक्रियता से विचार विमर्श हो रहा है.’’ उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में भी जुर्माना राशि बढ़ाने पर विचार हुआ था. बैठक में यह बात उठी थी कि जुर्माना राशि संभवत: कम है.
टकरु ने कहा कि नियामक ने नियमों का उल्लंघन करने वाले बैंकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है और अभी उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है जिससे सुधारात्मक उपाय किए जा सकें. हालांकि टकरु ने यह नहीं बताया कि जुर्माना राशि में कितनी बढ़ोतरी का विचार है.