डेरा सच्चा सौदा ने दी आंदोलन की धमकी

मोगा: डेरा सच्चा सौदा ने आज मांग की कि जिले के मेहना क्षेत्र में इसके अनुयायियों पर हुए हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जानी चाहिए. इसने समूचे पंजाब में यातायात जाम करने की धमकी दी. कुछ कट्टरपंथी सिख समूहों और डेरा के बीच शांति कायम करने के अकाली विधायक तोता सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 6:29 PM

मोगा: डेरा सच्चा सौदा ने आज मांग की कि जिले के मेहना क्षेत्र में इसके अनुयायियों पर हुए हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जानी चाहिए. इसने समूचे पंजाब में यातायात जाम करने की धमकी दी.

कुछ कट्टरपंथी सिख समूहों और डेरा के बीच शांति कायम करने के अकाली विधायक तोता सिंह के प्रयास आज विफल हो गए, जिसके बाद पंथ की राजनीतिक मामलों की समिति ने कहा कि इसके अनुयायी अगले हफ्ते समूचे राज्य में दो घंटे के लिए सड़कों को अवरुद्ध करेंगे. हालांकि, धूदिके गांव में स्थिति सामान्य रही क्योंकि क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा.

डेरा ने जिला प्रशासन से अपील की कि प्राथमिकी में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. धूदिके गांव में 26 नवंबर को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों और कुछ स्थानीय लोगों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version