नयी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरीने एनएच 24 को 14 लोन बनाने के लिए निविदा निकाले जाने की जानकारी देते हुए कहा है कि इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर को करेंगे. उन्होंने कहा है कि यह परियोजना दो साल में पूरी हो जायेगी, जिसके बाद दिल्ली से मेरठ मात्र 40 मिनट में पहुंचा जा सकता है.
नितिन गडकरी ने कहा है कि इस हाइवे प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से दिल्ली का 50 प्रतिशत तक ट्रैफिक कम हो जायेगा.
गडकरी ने कहा है कि हमलोग अटल जी के स्वप्न को पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने अाज उनके जन्मदिवस के मौके पर कहा कि अगर हम इसे पूरा कर लेंगे, तो यह अटल के लिए उनके जन्मदिन के मौके पर उनके लिए सबसे बढिया उपहारहोगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की परिधि पर 143 किलोमीटर के एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण शुरू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि 400 दिनों में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाये.