मायावती ने संप्रग पर निशाना साधा, महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया
नयी दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती ने आज संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसकी गलत नीतियों के कारण देश में जरुरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं जिसके कारण देश का गरीब और मध्यम वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है.द्वारका क्षेत्र में यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की […]
नयी दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती ने आज संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसकी गलत नीतियों के कारण देश में जरुरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं जिसके कारण देश का गरीब और मध्यम वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है.द्वारका क्षेत्र में यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को वोट देने का अनुरोध किया.
उन्होंने लोगों से कांग्रेस या भाजपा को वोट नहीं देने को कहा क्योंकि उनकी सरकारें कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यकों की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति ‘सुधारने में नाकाम’ रहे. मायावती ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारों के साथ इस मामले को उठाने में कई बार प्रयास किये गये लेकिन वे सब व्यर्थ गये.
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों में गरीबों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. सच्चर समिति रिपोर्ट में भी इस बात को उजागर किया गया. मायावती ने कहा कि लेकिन इस रिपोर्ट के बावजूद, राज्य या केंद्र सरकारों ने अब तक उनकी स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया.