तहलका मामले में चुप्पी पर भाजपा ने सवाल खड़े किए

नयी दिल्ली: भाजपा ने तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ कथित तौर पर यौन र्दुव्‍यवहार किए जाने के मामले में कुछ नेताओं की ‘‘विशेष चुप्पी’’ पर आज सवाल किया और कहा कि पिछले साल निर्भया के साथ बलात्कार और हत्या की घटना पर वे लोग काफी मुखर थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 9:13 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ कथित तौर पर यौन र्दुव्‍यवहार किए जाने के मामले में कुछ नेताओं की ‘‘विशेष चुप्पी’’ पर आज सवाल किया और कहा कि पिछले साल निर्भया के साथ बलात्कार और हत्या की घटना पर वे लोग काफी मुखर थे और अभी वे कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर लिखा है कि तेजपाल द्वारा एक युवा पत्रकार के साथ कथित यौन र्दुव्‍यवहार की घटना पर उसी प्रकार की नाराजगी जतायी जा रही है जिस प्रकार पिछले साल दिसंबर में निर्भया मामले में देखी गयी थी.

कांग्रेस का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ नेता तेजपाल मामले में चुप हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तेजपाल कांग्रेस के करीबी हैं और इसलिए सत्तारुढ़ दल उनकी आलोचना नहीं कर रहा है.

निर्भया मामले को याद करते हुए जेटली ने कहा कि देश भर में प्रदर्शन हुए थे और सामाजिक रुप से जागरुक नागरिकों विशेष रुप से युवाओं ने नई दिल्ली में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था.

जेटली ने कहा, ‘‘ कइयों की एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा थी ताकि अपनी नाराजगी जताने में मीडिया में अधिक स्थान पा सकें. हर कोई एक दूसरे से ज्यादा मुखर थे. एक युवा पत्रकार द्वारा अपने संपादक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद उसी प्रकार की बहस हो रही है. कइयों ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए टिप्पणी की है. कुछ लोग ऐसे हैं जो चुप्पी साधे हुए हैं. क्या हम इसका कारण जान सकते हैं?

Next Article

Exit mobile version