मोदी के पाकिस्तान दौरे पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली: भाकपा ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौर जाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह भारत-पाक बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, ‘‘हमारे संबंधों में काफी तनाव रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 5:08 PM

नयी दिल्ली: भाकपा ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौर जाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह भारत-पाक बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, ‘‘हमारे संबंधों में काफी तनाव रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान यात्रा से आखिरकार बर्फ पिघली. अब मोदी की यात्रा उस श्रृंखला की अगली कडी है.’ मोदी की यह पहली पाकिस्तान यात्रा होने के मद्देनजर उन्होंने कहा कि यह बेहतर समझ तक पहुंचने और पारस्परिक विश्वास को मजबूत करने में मदद करेगा ताकि वार्ता प्रक्रिया को आगे ले जाया जा सके.
राजा ने कहा, ‘‘अच्छे पडोसी संबंधों में सुधार के लिए वार्ता एकमात्र विकल्प है और इससे सारी द्विपक्षीय समस्याओं का समाधान होगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वागतयोग्य कदम’ है जबकि पाकिस्तान की यात्रा का संसद में उल्लेख नहीं किया गया था और यह ‘‘आश्चर्य’ के तौर पर आया है.

Next Article

Exit mobile version