24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO ने फेसबुक, ट्विटर अकाउंट शुरु किया

हैदराबाद : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने आज लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक और ट्विटर – पर अपना खाता खोला. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वतंत्र प्रभार बंडारु दत्तात्रेय ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन ‘सुशासन दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में ईपीएफओ के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट […]

हैदराबाद : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने आज लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक और ट्विटर – पर अपना खाता खोला. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वतंत्र प्रभार बंडारु दत्तात्रेय ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन ‘सुशासन दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में ईपीएफओ के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इससे संबद्ध पक्षों को शिकायतें, सुझाव और संदेश भेजने का एक और माध्यम खुल गया है.

उन्होंने कहा ‘‘ईपीएफओ एक उपयोगी संगठन है जो देश के करोडों कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है. हाल ही में ईपीएफओ ने अंशधारकों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधारित कई पहलें शुरु की हैं. इन पहलों के अलावा ईपीएफओ ने अपने संबद्ध पक्षों के साथ जुडने के लिए अब सामाजिक नेटवर्किंग में कदम रखा है.’ यह ईपीएफ आईजी एमएस पहल के अतिरिक्त है जो शिकायत दर्ज करने और उसके निवारण का एक ऑनलाइन मंच है.

मंत्री ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर का उपयोग सेवा की आपूर्ति और ईपीएफओ के कामकाज पर प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए किया जायेगा इसके अलावा नई और आगामी सुविधाओं-सेवाओं के बारे में भी सूचना दी जाएगी. केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालाना ने आश्वस्त किया कि नई पहल दोतरफा संचार का माध्यम होगा. ईपीएफओ से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट फेसबुक डाट काम-सोशल पीएफओ और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्विटर डाट कॉम- सोशलपीएफओ पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें