नयी दिल्ली: विदेश यात्रा से लौटने के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर गये और उनके 91वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं. लाहौर से यहां पहुंचने के बाद मोदी सीधे वाजपेयी के आवास 6ए कृष्णा मेनन मार्ग गये. रूस एवं अफगानिस्तान से लौटते समय मोदी कुछ देर के लिए लाहौर रुके थे.
पीएम मोदी वाजपेयी के आवास पर गये, उन्हें जन्मदिन की बधाई दी
नयी दिल्ली: विदेश यात्रा से लौटने के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर गये और उनके 91वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं. लाहौर से यहां पहुंचने के बाद मोदी सीधे वाजपेयी के आवास 6ए कृष्णा मेनन मार्ग गये. रूस एवं अफगानिस्तान से लौटते समय मोदी कुछ देर […]
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अटलजी के आवास पर गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.” इससे पूर्व मोदी ने वाजपेयी को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि उन्होंने प्रत्येक भूमिका में अपनी अलग पहचान बनायी.प्रधानमंत्री ने आज दिन में ट्वीट किया था, ‘‘हमारे प्यारे अटलजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हम इस महान व्यक्तित्व को नमन करते हैं, जिन्होंने नाजुक समय में भारत का असाधारण नेतृत्व किया.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement