आज दाउद इब्राहिम का 60वां जन्मदिन, करेगा अपने उत्तराधिकारी की घोषणा
नयी दिल्ली : डी कंपनी का मालिक और भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी दाउद इब्राहिम का आज जन्मदिन है. वह आज 60 साल का हो गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपने 60वें जन्मदिन के अवसर पर वे अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार […]
नयी दिल्ली : डी कंपनी का मालिक और भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी दाउद इब्राहिम का आज जन्मदिन है. वह आज 60 साल का हो गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपने 60वें जन्मदिन के अवसर पर वे अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार आज जिसे दाउद अपनी विरासत सौंपेगा वह हजारों करोड़ की उसकी दौलत का मालिक बनेगा. दाउद की विरासत संभालने के लिए उसके कई रिश्तेदार भी सामने आ रहे हैं.दाउद की दो बेटियां हैं. जिनमें से एक की शादी पाकिस्तान के प्रसिद्ध क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई है. जुनैद और बेटी माहरुख के नाम दाउद ने काफी संपत्ति की है. लेकिन अभी तक उसे अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया है.
दाउद के 60वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उसके करीबी छोटा शकई और भाई अनीस इब्राहिम ने काफी इंतजाम किये हैं. जन्मदिन के इस जश्न में देश-विदेश से मेहमान आ रहे हैं. खबर तो यह भी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना के कई अफसर भी शामिल होंगे.
दाउद यह नहीं चाहता है कि उसकी विरासत को संभालने को लेकर उसके रिश्तेदारों और राजदारों में किसी तरह का झगड़ा हो. यही कारण है कि अपने जन्मदिन के जश्न में सबकुछ साफ कर देना चाहता है.