कैप्टन ने पंजाब में AAP व अकाली दल में लगायी सेंध, 55 हुए शामिल

चंडीगढ़ : पंजाब मेंकैप्टन अमरिंदरसिंहके कांग्रेसकाप्रदेश अध्यक्ष पद संभालने के बाद ही दूसरे दलोंकेनेताओं को पार्टीमेंशामिल करने कासिलसिलाशुरू हो गया.आज आम आदमी पार्टी के 21 नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गये. वहीं, शिरोमणि अकाली दल से जुड़े 34 नेता व कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हो गये. इनके अलावा कुछ दूसरे दलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 1:09 PM

चंडीगढ़ : पंजाब मेंकैप्टन अमरिंदरसिंहके कांग्रेसकाप्रदेश अध्यक्ष पद संभालने के बाद ही दूसरे दलोंकेनेताओं को पार्टीमेंशामिल करने कासिलसिलाशुरू हो गया.आज आम आदमी पार्टी के 21 नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गये. वहीं, शिरोमणि अकाली दल से जुड़े 34 नेता व कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हो गये. इनके अलावा कुछ दूसरे दलों के लोग भी कांग्रेस से जुड़े हैं. अमरिंदर सिंह की सेंधमारी से विरोधी दलों की बेचैनी बढ़ गयी है. ध्यान रहे कि हाल ही में पंजाब कांग्रेस की कमान कांग्रेस आलाकमान ने फिर से अमरिंदर को सौंपा. अमरिंदर पूर्व में राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली को उन्होंने अमृतसर में पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में जबरदस्त शिकस्त दी थी. उनकेइन्हीं गुणों ने पार्टी हाइकमान ने एक बार फिर उन पर भरोसा करने को मजबूर किया है.

महागंठबंधन बनाने की कोशिश में कैप्टन

पंजाब में डेढ़ साल बाद 2017 में विधानसभा चुनाव है, लेकिन अभी से वहां राजनीतिक गरमी बढ़ गयी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य में एक महागंठबंधन तैयार करने की कोशिश में हैं, ताकि शिरोमणि व भाजपा को करारी शिकस्त दी जायेगी. इस महागंठबंधन में बहुजन समाज पार्टी, वाम दलों व पिपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब को शामिल करने की कोशिशें जारी है. ध्यान रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा गंठबंधन को शिकस्त देने के लिए बिहार फार्मूला दूसरे राज्यों में भी अपनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version