इंदौर : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के महाराष्ट्र कैडर के एक अधिकारी पर मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) ओपी त्रिपाठी ने आज बताया कि जबलपुर में रहने वाली 25 वर्षीय युवती की शिकायत पर वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अफसर लोहित मटानी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 और धारा 417 (छल) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस युवती ने मटानी के खिलाफ जबलपुर में मामला दर्ज कराया था.
इस मामले को जांच के लिये इंदौर पुलिस को भेजा गया है क्योंकि युवती का आरोप है कि आईपीएस अफसर ने उसे शादी का झांसा देकर अगस्त में शहर के तुकोगंज क्षेत्र के एक होटल बुलाया और दुष्कर्म किया था. त्रिपाठी के मुताबिक युवती ने आरोप लगाया है कि मटानी ने इसके बाद भी उसके साथ अलग-अलग जगह दुष्कर्म किया. वह युवती के साथ जहां भी ठहरता था, उसे अपनी पत्नी या मंगेतर बताता था. लेकिन बाद में उसने उससे शादी से साफ इंकार कर दिया.
उन्होंने बताया कि मटानी से युवती का संपर्क फेसबुक पर हुआ, जब वह केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रही थी. इस तैयारी में मदद के बहाने आईपीएस अफसर ने युवती से नजदीकी बढायी थी. तुकोगंज थाना प्रभारी दिलीप सिंह चौधरी ने बताया कि मटानी के खिलाफ युवती के आरोपों की विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा,‘कानून सबके लिये बराबर है. हम मटानी के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच के बाद उचित कदम उठायेंगे. मामले की जांच के लिये हम महाराष्ट्र पुलिस के आला अफसरों से भी संपर्क कर रहे हैं.’