मप्र निकाय चुनाव : भाजपा को बड़ा झटका

भोपाल : मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनावों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. आठ नगरीय चुनावों में से पांच स्‍थानों पर कांग्रेस और तीन स्‍थानों पर सत्ताधारी भाजपा को जीत मिली है. जबकि पिछली बार आठ स्‍थानों में से सात पर भाजपा के प्रत्‍याशियों को जीत मिली थी. यानी कांग्रेस नेमुख्यमंत्री शिवराजचौहान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 2:51 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनावों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. आठ नगरीय चुनावों में से पांच स्‍थानों पर कांग्रेस और तीन स्‍थानों पर सत्ताधारी भाजपा को जीत मिली है. जबकि पिछली बार आठ स्‍थानों में से सात पर भाजपा के प्रत्‍याशियों को जीत मिली थी. यानी कांग्रेस नेमुख्यमंत्री शिवराजचौहान को बड़ाझटकादेते हुए भाजपा से चार नगरीय निकाय छीन लिए हैं.

मध्य प्रदेश में विभिन्न नगरीय निकायों के लिए निर्वाचनहुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की सीहोर नगर पालिका और शाहगंज नगर परिषद में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा मंदसौर नगर पालिका पर भाजपा का कब्‍जा बरकरार रहा है. वहीं, रतलाम लोकसभा उपचुनाव के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर जोरदार वापसी करते हुए शाजापुर नगर पालिका के अलावा भेड़ाघाट, ओरछा, रतलाम जिले की धामनोद और सीधी जिले की मझौली में जीत का परचम लहराया है.

– सीहोर : नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की अमिता अरोड़ा ने 7523 वोटों से जीत हासिल की है.
– शाहगंज : नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भी भाजपा के भैयालाल गौर ने 1870 वोट से जीत हासिल की.
– भेड़ाघाट : नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शैला जैन ने जीत दर्ज की है.
– मझौली : नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की रूबी सिंह ने जीत हासिल की है.
– मंदसौर : नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रहलाद बंधवार ने जीत दर्ज है.
– शाजापुर : नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस की शीतल भट्ट ने भाजपा की संगीता भंडावत को शिकस्त दी.
– रतलाम : कांग्रेस की उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
– ओरछा : नगर परिषद में कांग्रेस की राजकुमारी यादव ने जीत हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version