तहलका मामला : पौरुष क्षमता जांच में ‘पॉजिटिव’’ पाए गए तेजपाल

पणजी: एक महिला पत्रकार के साथ यौन र्दुव्‍यवहार मामले में गिरफ्तार तहलका संपादक तरुण तेजपाल की आज पौरुष क्षमता जांच करायी गयी जिसके नतीजे ‘‘पॉजिटिव’’ पाए गए. गोवा मेडिकल कालेज के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल की जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव रही. यौन उत्पीड़न मामले में यह जांच अनिवार्य है.कालेज के फॉरेंसिक विभाग में 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2013 11:33 AM

पणजी: एक महिला पत्रकार के साथ यौन र्दुव्‍यवहार मामले में गिरफ्तार तहलका संपादक तरुण तेजपाल की आज पौरुष क्षमता जांच करायी गयी जिसके नतीजे ‘‘पॉजिटिव’’ पाए गए.

गोवा मेडिकल कालेज के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल की जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव रही. यौन उत्पीड़न मामले में यह जांच अनिवार्य है.

कालेज के फॉरेंसिक विभाग में 50 वर्षीय तेजपाल की कई जांच होनी है. इसमें खून की जांच शामिल है.

सूत्रों ने बताया कि सुबह उनकी पांच घंटे मेडिकल जांच करायी गयी. बाद में अपराह्न सवा तीन बजे और जांचों के लिए उन्हें लाया गया.गोवा मेडिकल कालेज के डीन वीएन जिंदल ने कहा कि जांच एजेंसी की जरुरतों के मुताबिक परीक्षण किए गए. उन्होंने हालांकि परीक्षणों के नतीजों का खुलासा करने से इंकार कर दिया.

तेजपाल को अपराध शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. इसके पहले सत्र अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी.

कल यहां की एक अदालत ने तेजपाल को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था जिसके बाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने उनसे पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.

तहलका पत्रिका की एक महिला पत्रकार ने तेजपाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गोवा के एक पंचसितारा होटल के लिफ्ट में सात और आठ नवम्बर को दो बार यौन र्दुव्‍यवहार किया. तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) और धारा 376 (2) (के) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version