आप समर्थक भी चाहते हैं नरेंद्र मोदी बने पीएम
नयी दिल्ली : आप पार्टी के समर्थक भी नरेंद्र मोदी के फैन हैं और वे यह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बने. आम आदमी पार्टी के अपने सर्वे में यह बताया गया है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में स्पष्ट बहुमत मिलेगा. वहीं सर्वे में यह बताया […]
नयी दिल्ली : आप पार्टी के समर्थक भी नरेंद्र मोदी के फैन हैं और वे यह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बने. आम आदमी पार्टी के अपने सर्वे में यह बताया गया है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में स्पष्ट बहुमत मिलेगा.
वहीं सर्वे में यह बताया गया है कि 31 प्रतिशत आप समर्थक यह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें. आप समर्थकों ने पीएम पद के लिए मोदी को सबसे बेहतर कैंडिडेट माना. पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के मेंबर योगेंद्र यादव ने बताया कि आप ने पहली बार लोगों से आम चुनावों के बारे में भी उनकी पसंद पूछी.
उनके मुताबिक आप के 10 पर्सेंट समर्थकों ने मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी या शीला दीक्षित को पीएम पद के लिए अपनी पसंद के रूप में बताया, वहीं 31% मोदी के साथ दिखे. यादव ने बताया कि वह भी इससे हैरान रह गये थे. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि दोनों मोदी और केजरीवाल बदलाव के प्रतीक हैं.