भाजपा नेता ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप
देहरादून : वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने आज आरोप लगाया कि उनके फोन टैप किये जा रहे हैं. यहां एक बातचीत में भट्ट ने कहा, मेरी जानकारी में यह बात आयी है कि पिछले कुछ दिनों से फोन पर मेरे द्वारा विभिन्न लोगों किये जा रहे वार्तालाप […]
देहरादून : वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने आज आरोप लगाया कि उनके फोन टैप किये जा रहे हैं. यहां एक बातचीत में भट्ट ने कहा, मेरी जानकारी में यह बात आयी है कि पिछले कुछ दिनों से फोन पर मेरे द्वारा विभिन्न लोगों किये जा रहे वार्तालाप को टैप किया जा रहा है.
इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने सीधे किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि वह जनता के हित के मुददों को उठाना जारी रखेंगे और विपक्ष के नेता पद की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभायेंगे.
भट्ट ने कहा कि इस बाबत उनकी मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से फोन पर बात हुई है जिन्होंने इस मामले को दिखवा लेने का भरोसा दिलाया है. हालांकि, भट्ट ने कहा कि वह शीघ्र ही इस मसले पर एक लिखित शिकायत भी मुख्यमंत्री बहुगुणा को सौपेंगे.