शीला ने चौथे कार्यकाल के लिए मांगा समर्थन

नयी दिल्ली: दिल्ली में कड़े मुकाबले का सामना कर रहीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज लगातार चौथे कार्यकाल के लिए जनता का समर्थन मांगा और विपक्ष पर, खासतौर पर नरेंद्र मोदी पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया वहीं जोर देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2013 4:45 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली में कड़े मुकाबले का सामना कर रहीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज लगातार चौथे कार्यकाल के लिए जनता का समर्थन मांगा और विपक्ष पर, खासतौर पर नरेंद्र मोदी पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया वहीं जोर देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं है.

बुधवार को दिल्ली में होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में शीला दीक्षित ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कई मामलों में दिल्ली ने गुजरात से बेहतर काम किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के सबसे अधिक सेवा करने वाले राज्य होने का दावा किया गया तो मेरे पास उसका जवाब है. विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमने शहर को बर्बाद कर दिया. अगर ऐसा हुआ तो जनता ने हमें तीन बार क्यों चुना.’’ विधानसभा चुनाव में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की दलील देते हुए 75 वर्षीय मुख्यमंत्री ने उन सर्वेक्षणों के नतीजों को खारिज कर दिया जिसमें अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी को चुनाव में बड़ा कारक बताया गया है.

दीक्षित ने कहा, ‘‘मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा और मुङो चौथी बार चुनाव जीतने का विश्वास है. ’ मुख्यमंत्री ने विकास के नाम वोट मांगते हुए पिछले 15 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचों के निर्माण, पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र समेत विविध क्षेत्रों में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस के फिर से सत्ता में आने पर दिल्ली को दुनिया के उन शहरों में शामिल कराने का वायदा किया जिनके बारे में सर्वाधिक चर्चा होती है.

Next Article

Exit mobile version