उद्धव के सहयोगी को निशाना बनाने पर पूर्व शिवसेना सांसद पार्टी से निकाले गए
मुम्बई: पूर्व शिवसेना सांसद मोहन रावले को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के सहयोगी मिलिंद नार्वेकर के खिलाफ उनके बयान को लेकर आज पार्टी से निकाल दिया गया.पार्टी प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने यहां प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘मोहन रावले को शिवसेना से निकाल दिया गया है.’’वर्ष 1991 से मुम्बई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से […]
मुम्बई: पूर्व शिवसेना सांसद मोहन रावले को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के सहयोगी मिलिंद नार्वेकर के खिलाफ उनके बयान को लेकर आज पार्टी से निकाल दिया गया.पार्टी प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने यहां प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘मोहन रावले को शिवसेना से निकाल दिया गया है.’’वर्ष 1991 से मुम्बई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे रावले के निष्कासन की जब खबर आयी तब वह मीडिया ब्रीफिंग में थे.
रावले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इस कदम से आश्चर्य नहीं है क्योंकि नार्वेकर के खिलाफ मैंने आवाज उठाई थी. ’’ उद्धव की कार्यशाली पर करारा हमला करते हुए रावले ने कहा, ‘‘नार्वेकर (शिव) सेना की वर्तमान दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं. उनमें नार्वेकर को हटाने की हिम्मत तो है नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब बालासाहब ठाकरे थे तब यदि मुझसे संबंधित मुद्दे होते थे तो मुझे मातोश्री बुलाया जाता था और मैं स्पष्टीकरण दिया करता था. लेकिन अब चीजें इतनी बदल गयी हैं कि (पूर्व) सांसद होने के बाद भी मुझे उद्धव से मिलने के लिए चार साल तक इंतजार करना पड़ा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगा.’’