15 जनवरी को विदेश सचिवों की बैठक में तैयार होगा बातचीत का खाका
नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की 15 जनवरी को इस्लामाबाद में होने वाली बैठक में हाल ही में घोषित ‘समग्र द्विपक्षीय वार्ता’ के तहत बातचीत को आगे बढाने का एक खाका तैयार किया जाएगा. भारत या पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों ने बताया कि […]
नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की 15 जनवरी को इस्लामाबाद में होने वाली बैठक में हाल ही में घोषित ‘समग्र द्विपक्षीय वार्ता’ के तहत बातचीत को आगे बढाने का एक खाका तैयार किया जाएगा.
भारत या पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव एस जयशंकर अपने पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के साथ संवाद के लिए इस्लामाबाद जाएंगे.बैठक के दौरान, दोनों सचिव इस माह के शुरु में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान घोषित बातचीत को आगे ले जाने के तौर तरीकों तथा अन्य कार्यक्रम संबंधी पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
23 दिसंबर को पडोसी देश ने सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 15 जनवरी को इस्लामाबाद में विदेश सचिवों के बीच बातचीत का प्रस्ताव रखा था. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था. बातचीत बहाल करने की प्रक्रिया में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की 30 नवंबर को जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से अलग पेरिस में हुई बैठक के बाद गति आई.
बैठक के एक सप्ताह बाद बैंकाक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हुई और उसके बाद विदेश मंत्री ‘हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेन्स’ में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गईं. एक आश्चर्यजनक कदम के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पाकिस्तान के अपने समकक्ष नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए अचानक लाहौर चले गए. दोनों नेताओं ने बातचीत की और दोनों देशों के लोगों के ‘‘व्यापक हितों” के लिए शांति के रास्ते खोलने का फैसला किया.