राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फर्जी ट्विटर अकाउंट खोला गया, फिर बंद कर दिया
नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का एक फर्जी अकाउंट पाया गया लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि ट्विटर पर यह अकाउंट किसी अज्ञात व्यक्ति ने बनाया […]
नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का एक फर्जी अकाउंट पाया गया लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि ट्विटर पर यह अकाउंट किसी अज्ञात व्यक्ति ने बनाया था. इस अकाउंट के राष्ट्रपति का एक आधिकारिक अकाउंट होने का दावा किया जा रहा था.उन्होंने बताया कि इस विषय को ट्विटर के समक्ष उठाया गया और अकाउंट को फौरन बंद कर दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि इसकी उचित जांच की जाएगी और इस मामले को पुलिस को सौंपा जा सकता है.प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने एक ट्विट कर लोगों को राष्ट्रपति के फर्जी ट्विटर अकाउंट के बारे में सूचना दी.