नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की तारीफ हो रही है तो इस अचानक दौरे पर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं. तहरीक- ए- इंसाफ( पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने भी इस दौरे की तारीफ की लेकिन अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ सवाल भी खड़े कर दिये.
1. We welcome the thaw in Pak-India relations but to have a business associate arrange the 2 PMs mtgs has an underlying conflict of interest
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 26, 2015
दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लपक लिया है. प्रधानमंत्री के अचानक दौरे पर कांग्रेस ने सवाल किये कि क्या ये उसी पार्टी की सरकार है जो पाकिस्तान से अपने शर्तो पर बातचीत के लिए राजी थी. अब अचानक हुए इस दौरे से वह क्या साबित करना चाहते हैं. इस दौरे पर अब विरोधियों द्वारा उठाये जा रहे सवाल भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
2. Mtgs of the 2 PMs, from secret Kathmandu one to Lhr one, must be through institutional frameworks with MFA in the loop for sustainability
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 26, 2015
3. Mtgs of PMs through business associates undermine the detente process & raise questions of conflict of interest.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 26, 2015