मोदी-शरीफ मुलाकात पर पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने उठाए सवाल

नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की तारीफ हो रही है तो इस अचानक दौरे पर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं. तहरीक- ए- इंसाफ( पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने भी इस दौरे की तारीफ की लेकिन अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ सवाल भी खड़े कर दिये. दूसरी तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 11:04 PM
an image

नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की तारीफ हो रही है तो इस अचानक दौरे पर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं. तहरीक- ए- इंसाफ( पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने भी इस दौरे की तारीफ की लेकिन अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ सवाल भी खड़े कर दिये.

दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लपक लिया है. प्रधानमंत्री के अचानक दौरे पर कांग्रेस ने सवाल किये कि क्या ये उसी पार्टी की सरकार है जो पाकिस्तान से अपने शर्तो पर बातचीत के लिए राजी थी. अब अचानक हुए इस दौरे से वह क्या साबित करना चाहते हैं. इस दौरे पर अब विरोधियों द्वारा उठाये जा रहे सवाल भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

इमरान खान ने ट्वीटर पर लिखा कि उन्हें लगता है कि दोनों प्रधानमंत्री की मुलाकात व्यवसायिक हित से जुड़े हैं. इमरान ने इस मुलाकात को लेकर तीन ट्वीट किये. उन्होंने ट्वीटर पर दावा किया कि दोनों की मुलाकात एक व्यापारी ने करायी और इसमें व्यपारिक हित जुड़े हैं. हालांकि इमरान ने इस मुलाकात की तारीफ की और कहा कि इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच संबंध में सुधार आयेगा.लेकिन इस तरह से हुई व्यवासायिक मुलाकात से एक दूसरे के हितों को लेकर सवाल खड़े होंगे और संबंध और खोखेलने होने की संभावना ज्यादा है.
इमरान खान के अलावा कांग्रेस भी इस मुद्दे को उठा रही है कांग्रेस नेता ने भी मुलाकात पर सवाल खड़े किये और कहा कि यह मुलाकात दोनों देशों के संबंध को बेहतर करने या आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए नहीं थी बल्कि यह मुलाकात व्यपारिक हितों के लिए थी. हालांकि आनंद शर्मा के इन दावों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नकारते हुए कहा कि विपक्ष बेबुनियादा आरोप लगा रही है.
Exit mobile version