तेलंगाना : राव के यज्ञ स्थल पर आग लगी, कोई हताहत नहीं
हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा कराये जा रहे ‘आयुथ चंडी महायज्ञ’ के आयोजन स्थल पर आज आग लग गयी. समारोह में पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आने का भी कार्यक्रम था लेकिन खबर के मुताबिक आग लगने की घटना की वजह से उनका दौरा निरस्त कर दिया गया. पुलिस ने बताया […]
हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा कराये जा रहे ‘आयुथ चंडी महायज्ञ’ के आयोजन स्थल पर आज आग लग गयी. समारोह में पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आने का भी कार्यक्रम था लेकिन खबर के मुताबिक आग लगने की घटना की वजह से उनका दौरा निरस्त कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने कहा कि यहां पास में राव के फार्म हाउस पर किये जा रहे पांच दिवसीय ‘आयुथ चंडी महायज्ञ’ के आयोजन स्थल पर लग गयी आग की लपटों पर तत्काल काबू पा लिया गया और इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
पुलिस के अनुसार घटना पडोस के मेडक जिले के इरावेल्ली गांव में दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी जब होमकुंडम से निकली आग की लपट घास के बने यज्ञशाला के शेड तक पहुंच गयी. मेडक के डीएसपी जी राज रत्नम ने पीटीआई को फोन पर बताया कि कम से कम तीन दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया है और आग को फौरन बुझा लिया गया. घटना में ‘यज्ञशाला’ आंशिक रुप से जल गयी.
डीएसपी ने कहा, ‘‘घटना में कोई घायल नहीं हुआ और मौजूद सभी लोगों को तत्काल बचा लिया गया. आग पर नियंत्रण पा लिया गया.” डीएसपी के अनुसार समारोह के अंतिम दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इसमें शामिल होने वाले थे लेकिन खबर के मुताबिक घटना के बाद उनकी यात्रा निरस्त कर दी गयी. वैश्विक शांति और भलाई के लिए किया जा रहा यज्ञ 23 दिसंबर को शुरु हुआ था.