सीबीआई मेरे घर पर छापा मारे तो अनगिनत मफलर मिलेंगे : केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली सचिवालय में सीबीआई के छापे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि अगर जांच एजेंसी उनके आवास पर छापा मारती है तो उसे कुछ नहीं, बल्कि अनगिनत मफलर मिलेंगे. ऑटो परमिट में कथित अनियमितता को लेकर परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:59 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सचिवालय में सीबीआई के छापे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि अगर जांच एजेंसी उनके आवास पर छापा मारती है तो उसे कुछ नहीं, बल्कि अनगिनत मफलर मिलेंगे.

ऑटो परमिट में कथित अनियमितता को लेकर परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों के निलंबन का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ये मामले सीबीआई के सुपुर्द करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया और सतर्कता जांच का आदेश दिया है. अब हम इस मामले को सीबीआई को सौपेंगे. हम उन्हें (सीबीआई) इतनी चीजें भेजेंगे जिसमें उन्हें बहुत कुछ मिल जायेगा. कुछ दिनों पहले हमने उन्हें एक अधिकारी का मामला भेजा था जिसके पास कई किलोग्राम सोने के बिस्कुट मिले थे.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हाल ही में मोदी जी ने छापा मरवाया था. कुछ नहीं मिला. मेरे कार्यालय पर हाल ही में छापा मारा गया था. अगर वे मेरे घर पर छापा मारते हैं तो उन्हें कुछ नहीं, बल्कि अनगिनत मफलर मिलेंगे.” आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में ‘मफलरमैन रिटर्न्स’ के नाम से प्रचार अभियान चलाया था.

Next Article

Exit mobile version