जासूसी के आरोप में पोखरन से पूर्व सैनिक गिरफ्तार

जयपुर : राजस्‍थान और उत्तर प्रदेश के एंटी टे‍रेरिस्‍ट स्‍क्‍वायड (एटीएस) ने संयुक्‍त अभियान चलाकर एक पूर्व सैनिक को पकड़ा है. पूर्व सैनिक पर कथित रूप से जासूसी और देश विरोधि गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पूर्व सैनिक को पोखरन से रविवार को गिरफ्तार किया गया है. जांच की जा रही है. राजस्‍थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 3:02 PM

जयपुर : राजस्‍थान और उत्तर प्रदेश के एंटी टे‍रेरिस्‍ट स्‍क्‍वायड (एटीएस) ने संयुक्‍त अभियान चलाकर एक पूर्व सैनिक को पकड़ा है. पूर्व सैनिक पर कथित रूप से जासूसी और देश विरोधि गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पूर्व सैनिक को पोखरन से रविवार को गिरफ्तार किया गया है. जांच की जा रही है. राजस्‍थान एटीएस के एसओजी आलोक त्रिपाठी ने कहा कि पोखरन से गिरफ्तार पूर्व सैनिक का नाम पटवारी गोवर्धन सिंह है. त्रिपाठी ने कहा कि सिंह को हिरासत में रखा गया है और एटीएस की टीम और खूफिया एजेंसी की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

त्रिपाठी ने कहा कि पहले और दूसरे परमाणु परीक्षणों के कारण और यहां परमाणु संयंत्र होने के कारण पोखरन काफी संवेदनशील इलाका है. पूर्व सैनिक को सरकार गोपनियता अधिनियम के तहत कुछ संदेहास्‍पद हरकते करते पाया गया है. उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे सिंह इस क्षेत्र की जासूसी कर खूफिया जानकारी गलत लोगों तक पहुंचा रहा है. त्रिपाठी ने कहा कि पटवारी के पास से कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जिससे उसके राष्‍ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के संकेत मिलते हैं.

Next Article

Exit mobile version