नये साल का जश्न मनाने यूरोप गये राहुल, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नये साल का जश्न मनाने युरोप चले गये. राहुल गांधी कार्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, मैं कुछ दिनों के लिए यूरोप की यात्रा पर जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है नया साल आपके लिए औरआपकेकरीबी लोगों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आयेगा. राहुल गांधी अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 3:38 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नये साल का जश्न मनाने युरोप चले गये. राहुल गांधी कार्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, मैं कुछ दिनों के लिए यूरोप की यात्रा पर जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है नया साल आपके लिए औरआपकेकरीबी लोगों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आयेगा.

राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा के लिए पहले भी बहुत विवादों में रहे हैं. पिछली बार जब राहुल गांधी देश के बाहर गये थे तो काफी बवाल मचा था. मीडिया समेत कांग्रेस के विरोधी दल राहुल गांधी की यात्रा को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े करने लगे थे.
कांग्रेस कार्यकर्ता ने उस वक्त राहुल गांधी की तस्वीर साझा करके दावा किया था कि वो उत्तराखंड गये हैं फिर खबर आयी की राहुल अपनी मानसिक शांति के लिए किसी आश्रम में कोई कोर्स कर रहे हैं. राहुल गांधी की बैंकाक यात्रा को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था. अब राहुल नये साल का जश्न मनाने युरोप चले गये हैं. ऐसे में विरोधियों को कांग्रेस के युवराज पर हमला बोलने का एक और मौका मिल गया है. विदेश यात्रा पर उठते सवालो को देखते हुए राहुलगांधीने इस बार पहले ही अपने यात्रा की जानकारी सार्वजनिक कर दी है.

Next Article

Exit mobile version