अरुण जेटली को प्रधानमंत्री समेत नेताओं ने दी शुभकामनाएं
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज जन्मदिन है उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट पर लिखा "प्रिय अरुण जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु दे." प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अरुण […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज जन्मदिन है उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट पर लिखा "प्रिय अरुण जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु दे."
Dear Arun ji, wishing you a very happy birthday. May you be blessed with the best health & a long life. @arunjaitley
प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अरुण जेटली को शुभकामनाएं देते हुए लिखा मेरी ढेर सारी शुभकाभनाएं और बधाई अरुण जेटली जी को भगवान से मैं उनके स्वास्थ और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं .
My best wishes and greetings to Shri @Arunjaitley on his birthday today. Pray for his good health and long life.
इनके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, विद्वान व्यक्तित्व मृदुभाषी भारत के वित्त मंत्री और बड़े भाई श्री अरुण जेटली जी को जन्मदिन की शुभकामना. ईश्वर आपको स्वस्थ्य जीवन और लंबी आयु प्रदान करे.
अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को हुआ था. जेटली 1998 से 2004 तक वाजपेयी सरकार में वाणिज्य, उद्योग और कानून मंत्री के पद पर रहे. इसके बाद जब मोदी सरकार ने सत्ता संभाला तो अमृतसर से चुनाव हार जाने के बाद भी उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गयी. उन्होंने रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री दोनों की जिम्मेदारी संभाली.हालांकि अब वह सिर्फ वित्त मंत्रालय देखते हैं.