चंडीगढ़ में इमारत ध्वस्त, छह की मौत
चंडीगढ: यहां एक इमारत के बेसमेंट में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान इसके ध्वस्त हो जाने के कारण आज छह श्रमिकों की मौत हो गयी और कई अन्य फंस गये यह एक दोमंजिला इमारत थी. यह घटना शहर के सेक्टर 26 में अनाज बाजार के नजदीक उस समय हुयी जब भवन के बेसमेंट में […]
चंडीगढ: यहां एक इमारत के बेसमेंट में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान इसके ध्वस्त हो जाने के कारण आज छह श्रमिकों की मौत हो गयी और कई अन्य फंस गये यह एक दोमंजिला इमारत थी. यह घटना शहर के सेक्टर 26 में अनाज बाजार के नजदीक उस समय हुयी जब भवन के बेसमेंट में एक निर्माणाधीन दीवार का हिस्सा ध्वस्त हो गया.
Building collapses in Sector-26 in Chandigarh. Two people dead. Rescue ops underway pic.twitter.com/gLtPZN1u4k
— ANI (@ANI) December 28, 2015
उन्होंने बताया कि इसके कारण पूरी इमारत गिर गयी. उन्होंने बताया कि इमारत में काम कर रहे छह श्रमिकों की मौत हो गयी और बचाव टीमों ने कम से कम 12 श्रमिकों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य अभी भी चल रहा है और माना जा रहा है कि मलबे में करीब आठ श्रमिक फंसे हुये हैं. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है.