जेएनयू में बाबा रामदेव का विरोध, आंदोलन की धमकी
नयी दिल्ली : देश की राजधानी में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय( जेएनयू) में योगगुरू बाबारामदेव के आमंत्रण पर छात्रों के एक गुट ने आंदोलन की धमकी दी है. उन्होंने विश्वविद्यालय के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि अगर बाबा रामदवे के आमंत्रण को वापस नहीं लिया गया तो हम इसे लेकर विरोध करेंगे. जेएनयू […]
नयी दिल्ली : देश की राजधानी में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय( जेएनयू) में योगगुरू बाबारामदेव के आमंत्रण पर छात्रों के एक गुट ने आंदोलन की धमकी दी है. उन्होंने विश्वविद्यालय के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि अगर बाबा रामदवे के आमंत्रण को वापस नहीं लिया गया तो हम इसे लेकर विरोध करेंगे.
जेएनयू में 22वें इंटरनेशल कांग्रेस ऑफ वेदांता में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव को वक्ता के तौर पर 30 दिसंबर को आमंत्रित किया गया. इसकी जानकारी जब छात्रों को मिली तो इसका विरोध शुरू हो गया. जेएनयू छात्र संघ उपाध्यक्ष शहला राशिद शोरा ने कहा कि यह संस्थान पर दक्षिणपंथ का एक मूक हमला है.
ऐसे लोगों को जिनके व्यक्तित्व पर पहले से सवालिया निशान लगे हो उन्हें आमंत्रण देकर छात्रों के बीच बुलाना ठीक नहीं है. गौरतलब है कि इस सम्मेलन का आयोजन 27 से 30 दिसंबर तक किया जायेगा. छात्रों के विरोध के बाद विश्वविद्यालय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.