मोदी को खून से ‘सनी” पाक धरती को ‘चूमना” ‘महंगा” पड़ेगा : शिवेसना

मुंबई : शिवेसना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर की औचक यात्रा की पृष्ठभूमि में आज कहा कि भारतीय खून से ‘सनी’ पाकिस्तानी भूमि को ‘चूमना’ ‘महंगा’ साबित होगा तथा उसने मोदी को याद दिलाया कि इस पड़ोसी देश से ‘बहुत अधिक नजदीक’ होने का प्रयास करने पर भाजपा के दिग्गज नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:13 PM

मुंबई : शिवेसना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर की औचक यात्रा की पृष्ठभूमि में आज कहा कि भारतीय खून से ‘सनी’ पाकिस्तानी भूमि को ‘चूमना’ ‘महंगा’ साबित होगा तथा उसने मोदी को याद दिलाया कि इस पड़ोसी देश से ‘बहुत अधिक नजदीक’ होने का प्रयास करने पर भाजपा के दिग्गज नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी का राजनीतिक करियर नीचे की ओर चला गया.

पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘जिस बात को याद रखे जाने की आवश्यकता है वो यह है कि ऐसी आम मान्यता रही है कि अतीत में पाकिस्तान के बहुत निकट होने की कोशिश करने वाला नेता लंबे समय तक राजनीति में नहीं रह पाया. लालकृष्ण आडवाणी एक बार (मोहम्मद अली) जिन्ना की मजार पर गए थे और उनकी प्रशंसा की थी. इसके बाद उनका राजनीतिक ग्राफ गिरने लगा और आज वह अलग थलग पड़े हैं.”

भाजपा की सबसे पुरानी वैचारिक साझेदार शिवसेना ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की लाहौर बस यात्रा और आगरा में परवेज मुशर्रफ के साथ बातचीत के कदमों को भी याद कराया. उसने कहा, ‘‘वाजपेयी ने दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की कोशिश में ‘‘लाहौर बस” सेवा शुरु की और वह आगरा में जनरल (परवेज) मुशर्रफ से भी मिले. इसके बाद वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कभी सत्ता में नहीं आई.” पार्टी ने प्रधानमंत्री के अचानक पाकिस्तान जाने पर भाजपा की प्रतिक्रिया को लेकर भी सवाल उठाया.

उसने कहा, ‘‘पूरा देश यह पूछ रहा है कि यदि कांग्रेस का कोई प्रधानमंत्री अचानक इस तरह लाहौर उतरा होता तो क्या भाजपा उसी तरह इस निर्णय का स्वागत करती जैसे उसने मोदी के मामले में किया है. पाकिस्तान की भूमि शापित है और इसे चूमना महंगा साबित होगा क्योंकि यह लाखों निर्दोष भारतीयों के खून से सनी है.”

हिंदुत्व समर्थक तथा केंद्र एवं महाराष्ट्र की सत्ता में भाजपा के साथ भागीदार शिवसेना कई मुद्दों लेकर मोदी की आलोचना करती आ रही है. उसने दादरी की घटना तथा मुंबई में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कंसर्ट रद्द होने के मुद्दे को लेकर मोदी पर निशाना साधा था. मंगोलिया को एक अरब डॉलर के कर्ज को लेकर भी उसने प्रधानमंत्री की आलोचना की थी.

Next Article

Exit mobile version